
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी के समीप कानपुर से अहमदाबाद जा रही बस राजस्थान सीमा पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दर्जनों यात्री घायल हुए वही छह यात्री फतेहपुर सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराने पहुंचे।
बता दें कानपुर से अहमदाबाद जा रही बस राजस्थान सीमा में घुसते ही चालक की झपकी लगते के चलते मध्य रात्रि लगभग तीन बजे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने पर राजस्थान पुलिस एवं थाना फतेहपुर सीकरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कराया। हादसे में घायल यात्रियों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल एवं फतेहपुर सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे घायलों सोनम चौहान पत्नी सूरज चौहान व उनके पांच वर्षीय पुत्र आलोक चौहान निवासी इटावा, अनूप कुमार निवासी औरैया, सोनू कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी दिव्यापुर, सुभाष कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी इटावा, बबलू पुत्र रामपाल निवासी फतेहपुर, आलम पुत्र शकूर खान निवासी औरैया को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया।