विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। एत्मादपुर के एवीएमडी इंस्टीट्यूट में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान एवम नवाचारों से संबंधित विभिन्न मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सोमवार को एवीएमडी इंस्टीट्यूट में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्धघाटन विद्यालय के चेयरमैन वीके मित्तल व निर्देशक मनीष मित्तल ने करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच अभिरुचि ,जागरूकता एवम नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल चौहान ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के द्वारा छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है।विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एत्मादपुर के पार्षद अमित राठौर ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये विभिन्न आकर्षक एवम महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थीयों ने वायरलेस तकनीक,जल संरक्षण,वर्षा जल संचयन,यातायात प्रणाली, आधुनिक सिंचाई पद्धति, आदि उपयोगी तथा जीवन को सरल एवम सुगम बनाने वाले उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य यतेंद्र सारस्वत एवम विद्यालय के अध्यापकगण राघवेंद्र,शिवानी नोहवार, पुष्पेन्द्र,नवीन,शिवानी सिंह,अंकिता,रुचि,पूजा दीक्षित, आरजू,उर्मिला,रजनी,शिवानी शर्मा,पूर्णिमा,कल्पना,तन्मय,मुनेंद्र,सत्यवान,पूजा शिरोमणि,पंकज,कीर्ति ,गीतांजलि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें