
मिश्रित सीतापुर / शारदा प्रखंड नहर उरदौली ब्रांच की शखा कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा होते हुए निकली है । नहर चौराहा से कुछ दूरी पर इस नहर के किनारे एक बहुत पुरानी बाग स्थित है । इसी बाग में नहर कोठी कार्यालय बना हुआ है । यहां पर तैनात कर्मचारियों ने इस बाग में काफी पुराने खड़े कुछ यूके लिप्टिस व आम आदि प्रजातियों के कई भारी भरकम बृक्षों को बिना नीलामी और मूलायांकन के ठेकेदार से कटाकर साफ करा दिया गया है । मांमला क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है ।