संविधान वाचन एवं बहुजन जागरूकता कार्यक्रम

 

ग्राम पंचायत राजापुर गोड़ेचा विधान सभा महमूदाबाद में पांच दिवसीय बुद्ध कथा का आयोजन कथावाचक राजकिशोर गौतम सीतापुर उन्होंने झांकियां के माध्यम से बहुजन महापुरुषों की झलक को उपस्थित जन समूह के बीच में प्रदर्शित किया कथा के माध्यम से लोगों को नई-नई जानकारियां दी गई इस अवसर आपके क्षेत्र लहरपुर के जाने-माने निडर,निर्भीक, सीतापुर जिले की शान,बहुजन चिंतक, प्रखर बुद्धि वाले, विधान सभा अध्यक्ष लहरपुर डॉ योगेन्द्र प्रताप चौधरी आजाद समाज पार्टी सीतापुर को बुलाया गया ,उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सर्व प्रथम सभी को संविधान दिवस 26नवंबर 2023 की बधाइयां दीं डॉ योगेंद्र प्रताप चौधरी जी बोले कि भाइयों आप लोगों के संघर्ष को नमन है पर एक बात ध्यान में रखना जब तक आप लोग सत्ता में नहीं पहुंचते आपके समाज का शोषण और अत्याचार होता रहेगा वर्तमान भाजपा सरकार लगातार हमारे पिछड़े, शोषित ,पीड़ित, अल्प संख्यक समाज का शोषण कर रही है कहीं मानसिक रूप से तो कहीं सामाजिक रूप से, वह लोग प्रतिदिन संविधान को बदलने की सोच बनाते रहते हैं भाइयों आप लोगों को जागना होगा ,समाज को जगाना होगा और अपने समाज को नशा मुक्त बनाना होगा जब तक हमारा समाज नशा मुक्त नहीं होगा यह कभी तरक्की नहीं कर पाएगा अपने समाज को बुद्ध के शील से जोड़ना होगा एकलव्य के साथ धोखा हुआ था आज भी समाज में एकलव्य जैसे होनहार युवा साथियों के नम्बर जाति देख कर काटे जा रहे हैं दोबारा कॉपी चेक होने पर प्रथम स्थान मिलता है के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है,योगेंद्र प्रताप चौधरी जी के विचार सुनने के बाद वहां के लोगों में नई चेतना उत्पन्न हुई लोगों की तालिया से पूरा पांडाल गूंज उठा, लोगों के अंदर एक नया जोश देखने को मिला , साथ रहे उनके पुराने साथी, रेउसा से विधान सभा अध्यक्ष सेउता आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी, संजीत कुमार भारती जी, आयोजक टीम विश्वपाल चौधरी, हंसराज गौतम, श्री केशन गौतम, रोहित कुमार गौतम, रामनरेश मायाराम, विशुन कुमार, अजय कुमार,राहुल कुमार, आनंद जाटव गोड़ईचा, अन्य सैकड़ों लोगों भीम आर्मी जिन्दाबाद आजाद समाज पार्टी जिन्दाबाद, एड चंद्रशेखर आजाद जी जिन्दाबाद, विनय रतन सिंह जिन्दाबाद, कमलसिंह वालिया जिन्दाबाद, एड अजीत भारती जिन्दाबाद, विश्वदीप चौधरी जी जिन्दाबाद, दिलीप जाटव जी जिन्दाबाद, भारतीय संविधान जिन्दाबाद, बाबा साहब अमर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें