
मछलीशहर/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
मछली शहर विधानसभा में बरसठी ब्लॉक के शहरमा गांव में आज पूर्व प्रधानध्यापक गिरजेश बहादुर सिंह गया भात के उपरांत सांसद बीपी सरोज को मुख्य अतिथि एवं जज सिंह अन्ना को अतिथि बनाते हुए गरीबों को सैकड़ो अच्छे क्वालिटी के कंबल बांटे और शाम को 700 लोगों ने गया-भात प्रसाद भी ग्रहण किया । जौनपुर में जज सिंह अन्ना के अभियान कोई ठंड से डरे नहीं, कोई ठंड से मरे नहीं, का समाजसेवियों द्वारा पहल करते हुए जिले भर में अपनी अपनी मंन्नते, शौक और इक्षाएं पूरा करते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है अनुमान है कि जौनपुर जिले के कोने-कोने से समाजसेवियों द्वारा दश हजार कंबल वितरण की संभावना है । ब्रजेश बहादुर सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह का पूरा परिवार प्रफुल्लित और सुसज्जित है ।और आपके द्वारा बनाया गया समाज भी प्रफुल्लित और सुसज्जित है इस अवसर पर सांसद बीपी सरोज, जज सिंह अन्ना, गिरजेश बहादुर सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, आशीष सिंह,भास्कर सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह मंत्री जी, बृजभूषण सिंह, आनंद सिंह, भारत सरोज, चंदा सिंह, संदीप सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह, सैकड़ो वरिष्ठ गणमान्य उपस्थित रहे ।