*टेम्पो के पलटने से छात्र की हुई मौत कई छात्र हुए घायल*
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
जनपद सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद में पैंतेपुर से चलकर यूनाइटेड अवध इंटर कॉलेज आ रहा है छात्र की दुर्घटना से मौत हो गई । पैंतेपुर से चलकर अपने कॉलेज जा रहे अब्दुल्ला की दुर्घटना में हुई मौत I कई छोटे बच्चे हुए घायल । महमूदाबाद के यूनाइटेड अवध इंटर कॉलेज में पढ़ रहे हैं छात्र अब्दुल्ला डेली की तरह आज भी अपने घर से स्कूल पढ़ने के लिए निकले थे तभी अचानक से सुंदौली मोड पर अचानक किसी कारण टेंपो पलट जाने से उसमें सवार कई अन्य छात्र गिरकर घायल हो गए और उसी में अब्दुल्ला की मौत हो गई । मृतक अब्दुल्ला पैंतेपुर का रहने वाला था अभी उसकी उम्र लगभग 16 साल थी और कक्षा 11 का छात्र था स्कूल का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 3:00 तक था रोज की तरह आज भी अब्दुल्ला घर से पढ़ने के लिए निकला था लेकिन अचानक से दुर्घटना होने पर उसकी मौत हो गई Iउसी दुर्घटना में मुशिरा खातून कक्षा छे और उन्में इल्मा कक्षा नर्सरी तथा बुशरा कक्षा सात भी दुर्घटना में घायल हुए ।