
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत दधनामाऊ , तेजीपुरवा , लोहार खेड़ा के एक सैकड़ा तक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि सभी ग्रामवासी यहां के पैत्रक मूल निवासी है । यहां पर उनकी खेती-बाड़ी भी है । उनके गांव से होकर मिश्रित नैमिषारण्य का 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग गुजरता है । इस मार्ग पर परिक्रमा के समय लाखों परिक्रमार्थी निकलते हैं । सभी ग्रामवासी बहुत ही श्रद्धा भाव से उनकी सेवा करते है । परंतु उनको ज्ञात हुआ है । कि इस परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण होने जा रहा है । जिससे उनके मकान तोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई है । ग्रामीणों का आरोप है । कि उन्हे कोई नोटिस या अग्रिम सूचना अभी तक नही दी गई है । फिर भी परिक्रमा मार्ग के नजदीक पड़ने वाले मकानों को चूना डालकर चिन्हित किया गया है । जिससे सभी ग्रामवासी मकान टूटने के डर से भयभीत हैं । इस लिए यहां के निवासी संदीप कुमार मौर्य , श्रीकृष्ण , इंदल सिंह , रामेश्वर , आशीष , पूनम , सरिता , आरती , रेखा , लाल्लू , मोहित कुमार , संतोष कश्यप , नेपाल आदि एक सैकड़ा तक लोगों ने उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर मकानो को तोड़ने से रोके जाने की मांग की हैं ।