
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
तंबौर सीतापुर के सुशीला शिशु सदन जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने अपने शिक्षकों का सम्मान किया । इस मौके पर भारतीय हिंदू परिषद युवा मोर्चा के दीपक यज्ञ सैनी जिला महामंत्री उन्होंने बच्चों को बताया कि शिक्षक ही वास्तविक गुरु होता है जिनका सभी को हमेशा आदर करना चाहिए । माता-पिता के बाद दूसरा रूप टीचर का माना जाता है। दीपक यज्ञ सैनी ने बच्चों के बीच में उनकी शिक्षा तथा लक्ष्य बच्चों ने अपने बारे में लक्ष्य बताते हुए कहा कि मेरा देश की सेवा करने का लक्ष्य है के बारे बात किया इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य अमर सिंह, श्रीमती आराधना सिंह , अध्यापक ज्ञानेंद्र सिंह, मृदुल मिश्रा, रावेन्द्र यादव, प्रशांत सिंह, राम-लखन आदि अध्यापक मौजूद रहे।