मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित के मीटिंग हाल में आज विद्युत उपकेंद्र मिश्रित के विद्युत उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय व विद्युत जेई समित कुमार द्वारा ग्राम प्रधानों , बीडीसी सदस्यों और उचित दर विक्रेताओं सहित सभी पंचायत सचिवों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक में उपखंड अधिकारी ने शासन द्वारा संचालित एक मुक्त समांधान योजना ओटीएस की जानकारी दी । इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी ने बताया है । कि जिनका 1 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है । वह 30 नवम्बर तक एक बार में पूरा विद्युत बिल जमा कर देते हैं । तो उनको 100 प्रतिशत ब्याज माफ की छूट मिलेगी । उन्होने बताया है । कि यह योजना 31 दिसंबर तक लागू रहेगी । परंतु नवंबर मांह में उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज की छूट प्रदान की जाएगी ।परन्तु जो उपभोक्ता किस्तों में विद्युत बिल जमा करेंगे उनको 90 प्रतिशत ही छूट मिलेगी । नए विद्युत उपभोक्ता जो कनेक्सन के लिए इधर-उधर दौड़ लगा रहे है । वह अपने सभी अभिलेख लेकर किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर झटपट पोर्टल पर आनलाइन कराकर आसानी से विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं । उनको कहीं भाग दौड़ करने की आवस्यक्ता नही है । उन्होने बताया है । कि जिन उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज हो चुका है । तथा जुर्माना 2 लाख से ऊपर है । परंतु वह देने में असमर्थ है । उनके लिए सरकार ने सिर्फ 25 हजार रुपए जुर्माना जमा करने पर विद्युत चोरी से मुक्त करके नया कनेक्शन कर दिया जाएगा । उन्होने ग्राम प्रधानों , बीडीसी सदस्यों और कोटेदारों व पंचायत सचिवों से अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक बिल जमा कराकर छूट का लाभ उठाने की अपील की । आयोजित बैठक में खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत ने सभी प्रधानों और कोटेदारों तथा बीडीसी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि सरकार कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर ग्रामीण इलाकों में बकाया विद्युत बिलों को जमा करने में सहयोग करें । आयोजित बैठक में एडिओ पंचायत सुनील त्रिवेदी ने सभी रोजगार सेवकों और ग्राम प्रधानों से कहा कि वह अपनी-अपनी ग्राम पंचायतो में पात्र लोगों के अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें । ताकि गरीब लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके । इस अवसर पर एडिओ पंचायत सुनील त्रिवेदी , सचिव धीरेंद्र कुमार नंद , सचिव वीरेंद्र गुप्ता , सचिव संजीव कुमार , ब्लाक कोआर्डिनेटर कुलदीप मिश्र , सौरभ राजवंशी आदि के साथ ही ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान , बीडीसी सदस्य , कोटेदार आदि लोग उपस्थित रहे ।