मऊ- प्रयागराज जं. उद्घाटन ट्रेन सेवा को चला कर किया जायेगा, इसका उद्घाटन ट्रेन सेवा को माननीय रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16.00 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे,
इस अवसर पर मऊ जं. स्टेशन पर आयोजित समारोह में मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, उत्तर प्रदेश सरकार अरविन्द कुमार शर्मा, सदस्य विधान परिषद यशवन्त व माननीय सदस्य विधान परिषद विक्रांत सिंह, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
05181 मऊ-प्रयागराज जं. उद्घाटन ट्रेन सेवा मऊ से 16.00 बजे प्रस्थान कर मुहम्दाबाद से 16.32 बजे, आजमगढ़ से 17.02 बजे, खोरासन रोड से 18.07 बजे, शाहगंज से 18.40 बजे, जौनपुर से 19.20 बजे, मड़ियाहूं से 19.52 बजे, जंघई से 20.27 बजे, फूलपुर से 21.00 बजे तथा प्रयाग से 21.52 बजे छूटकर 22.15 बजे प्रयागराज जं. पहुँचेगी। जज सिंह अन्ना
यह गाड़ी अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक से चलायी जायेगी। इस रेक में लगेज सह जनरेटर यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित 22 कोच लगाये जायेंगे।