
Indian Railways ने शनिवार को 250 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। इनमें कई रूटों की ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें 03086 AZ-NHT MEMU PGR SPL, 04872 MTD – MEC PSPC SPL, 07331 SUR-UBL PASSENGER, 17319 UBL-HYB EXPRESS, 33711 RHA – BNJ LOCAL, 36814 BWN-HWH(CHORD) LOCAL शामिल हैं।