नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर।हरगाँव महोली रोड पर काजीकमालपुर से लेकर महोली तक करीब 25 किलोमीटर की दूरी में मिठास के साथ साथ हवा में जहर भी घुल रहा है।आपको बता दें गन्ना किसानों को राहत देने के लिए गन्ना कोल्हू लगाए गए हैं जिनके कारण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गन्ने को खरीदा जा रहा है और उसकी पेराई कर गुड़ बनाने का काम किया जा रहा है।यह कोल्हू रात दिन चलते हैं और इनकी चिमनियों से हर समय जहरीला धुआं निकलता रहता है जो क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है।सरकार प्रदूषण को लेकर जहां गंभीर बनी हुई है वहीं इन कोल्हू से निकलने वाले जहरीले धुएँ के कारण क्षेत्रीय लोगों के साथ सड़क से गुजरने वाले वाहनों के चालकों सहित जनता की सेहत के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।एनजीटी के नियमों को दरकिनार कर उपरोक्त गन्ना कोल्हू चलाने जा रहे हैं और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों का भी उल्लंघन किया जा रहा है।