नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत सदरावां क्षेत्र में स्थित श्री महावीर प्रसाद मिश्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान नीरपुर सदरावां सीतापुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । और वहीं पर मौजूद उक्त विद्यालय के संस्थापक श्री निवास मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही विकास का श्रोत है। और यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण में सहायक हैं। तो वही दूसरी ओर हमारे दिमागी विकास में लाभकारी है। खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन माना जाता है। खेल ही हमारे शरीर को हष्ट -पुष्ट, गतिशील एवं स्फूर्ति प्रदान करने में सहायक होते हैं। उक्त खेल आयोजन के दौरान वहां पर खेल (क्रीड़ा) शिक्षक सुनील कुमार यादव व सुनील कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया गया। जिसमें उपरोक्त कालेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर खेल में हिस्सा लिया। इस दौरान वहां पर शिक्षक उदित कुमार यादव , मुकेश कुमार वर्मा , संदीप कुमार वर्मा ने भी क्रिकेट टूर्नामेंट कराने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। तो वहीं कॉलेज की प्रिंसिपल एकता मिश्रा , वाइस प्रिंसिपल उमाशंकर वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। तथा कालेज के समस्त शिक्षकों समेत विद्यालय परिवार द्वारा कालेज के विद्यार्थियों को बधाई दी गई।