नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर।
स्थानीय श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी 23 नवंबर 2023 को महमूदाबाद नगर में खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी तथा स्थानीय ठठेरी बाजार में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया जाएगा और बाजार चौराहे पर रात्रि में भजन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
विदित हो कि महमूदाबाद नगर में द्वितीय बार निशान यात्रा व खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति के महामंत्री विजय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस बार महमूदाबाद के रामकुण्ड चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर से दोपहर 11:00 बजे से निशान यात्रा प्रारंभ होगी जो रामकुण्ड चौराहे से चलकर दुर्गा मंदिर होते हुए बस स्टॉप होते हुए चिकमंडी चौराहे होते हुए वापस ठठेरी बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर श्याम प्रेमियों द्वारा मंदिर में निशान समर्पित किए जाएंगे। निशान समर्पण के उपरांत श्याम बाबा का बर्थडे केक काटकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा व प्रसाद वितरित होने के उपरांत स्थानीय बजाजा चौराहे पर ही विशाल भजन संध्या का आयोजन 7:30 बजे से किया जाएगा।
उन्होंने श्याम प्रेमियों से अपील की है कि खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर आयोजित महोत्सव में श्रद्धा भक्ति व लगन से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाये। भजन संध्या में गायक कलाकार जो कि उपस्थित रहेंगे।