विष्णु सिकरवार
आगरा। खैरागढ़ के नगला कमाल से कोलुआ तक एक सौ एक पीतवस्त्रधारी महिलाओं ने बेंडबाजों के साथ श्रीमद्भभागवत कथा के निमित कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
खैरागढ़ ब्लॉक के गांव कोलुआ स्थिति हनुमान मंदिर पर शुरू होने वाली सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा को लेकर रविवार को नगला कमाल चौराहे से कोलुआ गाँव तीन किलोमीटर तक भव्य दिव्य कलश यात्रा एक सौ एक महिलाओं ने बैंडबाजों के साथ निकाली गई। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्पवर्षा के स्वागत किया गया। कलश यात्रा के साथ राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी सत्याचार्य बग्घी पर सवार रही। साथ ही कलश यात्रा में यजमान राकेश सिकरवार सह परिवार मौजूद रहे। कलश यात्रा में भाजपा नेता संतोष सिकरवार,चंद्रभान सिकरवार,वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सिकरवार,पत्रकार महेश गर्ग , राजकुमार चौहान,सुरेश सिंह सिकरवार,रमेश सिकरवार,नरेंद्र सिंह ,श्रीमती हेमा सिकरवार ,लक्ष्मी गर्ग,सौरभ,सोनू,शिवम सिकरवार, शिवसिंह तोमर,अजय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।