
ग्रेटर नोएडा : शहर की ए टू जेड फाउंडेशन ने वृद्ध आश्रम में दिवाली का त्यौहार मनाया है। इस मौके पर वृद्ध आश्रम में चारों तरफ दीए जलाए गए। बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी गई। ए टू जेड फाउंडेशन के संचालक अशोक कुमार ने बताया कि दीपावली के मौके पर नलगढ़ा में स्थित वृद्ध आश्रम में दिवाली को त्यौहार मनाया गया। संस्था के लोगों ने कहा कि बुजुर्ग लोगों के बिना कोई भी परिवार पूरा नहीं हो सकता।
बुजुर्गों के साथ बैठकर बातचीत की
संस्था की पदाधिकारी दीक्षा ने बताया कि इन लोगों को अपनों ने ठुकरा दिया था और लावारिस हालत में सड़क पर छोड़ दिया। ऐसे लोगों को हमारी संस्था सहारा देने में मदद करती है। फाउंडेशन के लोगों ने बुजुर्गों के साथ बैठकर बातचीत की और उनका अकेलापन भी दूर किया। संस्था ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को नए कपड़े दिए और मिठाई खिलाई। फाउंडेशन ने आश्वासन दिया है कि समय-समय पर वह उनकी मदद के लिए आएंगे।