मिश्रित सीतापुर / बीते रविवार को दीपावली का पर्व क्षेत्र के गरीबों में नया प्रकाश लेकर आया है । कोतवाली मिश्रित में नवागत कोतवाल मनीष कुमार सिंह ने क्षेत्रीय जनता और पुलिस कर्मियों के साथ गरीबी से जूझ रहे लोगों को मोमबत्ती और मिठाई बितरित कर उनके घरों में उजाला किया है । आपको बता दें कि क्षेत्र के अति गरीब लोग दीपोत्सव का पर्व हरसोउल्लास के साथ मना सके । इस लिए कोतवाल ने एक डिब्बे में चूरा , पेड़ा , सकर के खिलौने , मोमबत्ती और पटाके एक माचिस एक डिब्बे में पैक कराकर सिधौली रोड पर स्थित ग्राम घनवासपारा के सामने से सीतापुर हरदोई रोड पर स्थित पावर हाउस तक सरकारी जीप से देर सायं भ्रमण किया । और मार्ग में आने जाने वाले अति गरीब लोगों को उपरोक्त वस्तुओं की एक-एक पैकिंग त्यौहार मनाने के लिए जहां पर दी । वहीं कोतवाली के पीछे स्थित गांव फुलवारी में क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव के साथ ही कोतवाली के अपराध निरीक्षक कृष्णानंद तिवारी ने जाकर गरीबों में उपरोक्त वस्तुओं की एक-एक पैकिंग त्यौहार मनाने के लिए वितरित की । पुलिस द्वारा इस दीपावली के त्यौहार पर निःशुल्क उपरोक्त सामग्री पाकर गरीब महिलाओं और पुरुषों के चेहरे खिल उठे और लोगों में पुलिस के प्रति जन सहयोग की भावना भी जागृत हुई हैं ।