नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद नगर क्षेत्र में स्थित तालाब के पास में स्थित एक पानी गड्ढे में अज्ञात कारणों के चलते दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से नगर व परिजनों में मचा हड़कंप मच गया । जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिली , सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक का नाम रवि उर्फ कल्लू राठौर पुत्र प्रताप राठौर बताया जा रहा है। जहां पर मृतक का शव मिला है उसी से कुछ दूरी पर मकान बना है। जिसे वार्ड शेरपुर मोहल्ला के नाम से जाना जाता है।
बताया जाता है कि मृतक कल्लू विगत दो दिन से घर से लापता चल रहा था। जिसका शव आज मिला है तो वहीं पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई करने में लगी हुई है।