
प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर
श्रृंगवेरपुर में उत्तर प्रदेश पर्यटन अतिथि गृह में श्रृंगवेरपुर नरेश निषादराज गुह्य के प्रमुख व मूल वंशज डा०बी०के० कश्यप व कुलवधू रीता निषाद से उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय संजय निषाद औपचारिक भेंट कर श्रृंगवेरपुर के सतत् विकास, रामवनपथगमन मार्ग सहित निषाद समाज के उत्कर्ष हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से योजना के संबंध वार्ता करने की बात कही!
कैबिनेट मंत्री ने डॉ०बी०के० कश्यप को आश्वस्त करतें हुए कहा कि, शिलान्यास की भांति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में निषादराज वंशज का प्रतिनिधित्व करने हेतु आपको श्रीराम मंदिर न्यास के माध्यम आमंत्रण प्राप्त हो, जिसके संबंध मैं स्वयं न्यासीजनों से चर्चा कर अवगत कराऊंगा !
औपचारिक भेंट वार्ता में राष्ट्रीय रामायण मेले के महामंत्री उमेश द्विवेदी सामाजिक चिंतक अवधेश निषाद सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे !