
रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन
यूपी के जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद में मनोहर लान में awpl के सदस्य एवं अन्य लोगों ने मिलकर awpl की नवीं वर्षगांठ मनाई। आपको बताते चलें कि महमूदाबाद के मनोहर लान में awpl की नवी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। Awpl के सदस्यों ने केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। वही awpl के सदस्यों के द्वारा अन्य लोगों को कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया कि इस कंपनी से जुड़ने पर आपको क्या-क्या फायदे हैं। उन्होंने बताया कि awpl एक ऐसी कंपनी है जो बेरोजगारों की बेरोजगारी को दूर करने का काम करती है और साथ-साथ लोगों को इससे स्वास्थ्य संबधी फायदा भी पहुंचता है। लोगों को जानकारी देने के पश्चात कंपनी से जुड़कर कार्य करने के लिए भी कहा गया। इस मौके पर अनुज कुमार जैन पवन सिंह अमर गुप्ता,मो0 कलीम,जयनारायण, उमेश सिंह,रंजीत गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।