आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ का अब कायाकल्प होगा:सुधीर गर्ग

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ का अब कायाकल्प होने जा रहा है। आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के आधा दर्जन चौराहों पर गोल चक्कर और सौंदर्यीकरण का कार्य होगा साथ ही वृक्षारोपण भी किया जाएगा। सभी चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। नगर पंचायत क्षेत्र की चौड़ी सड़कों पर डिवाइडर की व्यवस्था की जायेगी। चौराहों पर हाईमास्ट लाइटों की रोशनी से जगमगाएगी नगर पंचायत। नगर पंचायत क्षेत्र की गलियों में खरंजा और नाली निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। नगर पंचायत खेरागढ़ की 500 गौवंशो की क्षमता वाली कान्हा गौशाला का निर्माण विधौली में किया जा रहा है। जिसका जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नगर पंचायत द्वारा निराश्रित आवारा सैकड़ों गौवंशो को चीत गौशाला भिजवाया गया है। यह जानकारी चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। साथ ही नगर पंचायत खेरागढ़ के सफाई कर्मचारियों को चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने वर्दी वितरण की। साथ ही सभी नगर पंचायत कर्मियों को दीपावाली त्यौहार पर मिष्ठान और शुभकामनाएं दी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी राकेश मिश्रा, सभासद ह्रदेश मंगल, अमरनाथ कोली, धर्मेंद्र चौहान, नवीन राजावत, कोमल सिंह, हनी, भूपेंद्र, योगेश, जतिन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: