
मिश्रित सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब बनाने व बेंचने वालों के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सीओ शुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम में शामिल का. विजयपाल , कां. इबरान अली , कां. संजीव कुमार , महिला कां. साक्षी , महिला कां. नेहा गौतम ने दबिस देकर ग्राम अशरफ नगर निवासिनी नीलम पत्नी ठाकुर , ज्योति पत्नी सुखबीर , चांदनी पत्नी सुधीर के यहां तीन प्लास्टिक पिपिया में 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरिफ्तार कर धारा 60 के अंतर्गत आवस्यक कार्यवाही की है ।