बेनीगंज/हरदोई_अतरौली थाना क्षेत्र एवं वन रेंज कछौना के भेरिया गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन संचालको और असामाजिक तत्वों ने जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। रेंजर विनय कुमार सिंह के मुताबिक जिले के विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर विषेश सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी पर आरामशीनों की जांच के लिए संयुक्त टीम में रेंजर विनय कुमार सिंह, फारेस्टर शुशील कुमार श्रीवास्तव, फारेस्ट गार्ड कुंवर पाल सिंह, वन माली राजेश चंद्र व अन्य साथियों सहित टीम मंगलवार की शाम को गोमती किनारे भेरिया गांव स्थित अवैध रूप से संचालित दो आरा मशीनो पर टीम पहुंची। टीम के पहुंचते ही आरामशीन संचालक गंदी गालियां देते हुए भिड़ गए। आरा मशीनों को उखाड़ कर ले जाने वाले सरकारी वाहनों के सामने बैल गाड़ियों को खड़ा करके मार्ग को अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम ने आरा मशीन को उखाड़ कर रेंज ऑफिस कछौना भेजा। तत्पश्चात टीम ने अन्य कई आरा मशीनों का निरीक्षण किया जो मानक अनुसार संचालित पाई गई। अतरौली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरामशीन संचालको के विरोध करने का मामला सामने आया है। कोई घायल नहीं हुआ है। अवैध आरामशीन संचालकों के खिलाफ वन आधिकारी द्वारा अभी मुकदमा नहीं किया गया है। वही वन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा गोमती किनारे भेरिया गांव के राजेश कुमार व राम सागर पुत्र अज्ञात की आरा मशीने शामिल है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ आरा मशीन संचालकों के खिलाफ मुकदमा की कार्रवाई करने की तहरीर आज दी जायेगी।