मिश्रित सीतापुर / चंबल घाटी विनोबा भावे जन कल्याण संस्थान के मंडल अध्यक्ष लखनऊ मंडल के सुरेंद्र मिश्रा ने मुख्य मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देकर आरोप लगाया है । कि उनके मकान के सामने कुछ सहन की भूमि पड़ी हुई है । सिकायतकर्ता आपस में छे भाई हैं । सभी भाइयों का मुख्य व्दार इसी सहन की भूमि में खुलता हैं । आरोप है कि इस भूमि के बावत उनके स्वर्गीय पिता और जिमीदार श्रीपाल सिंह के बीच मुकदमा के दौरान मुंशिफ न्यायालय एक समझौता हुआ था । जिसमें जमींदार ने यह भूमि उनके पिता को दान में दे दी थी । तभी से इस भूमि पर उनका पूर्ण कब्जा चला आ रहा है । जब कि वर्तमान समय भूमि का वाद न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सीतापुर में विचाराधीन चल रहा है । फिर भी कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नुपुर निवासी एक दबंग व्दारा सहन की भूमि पर जबरिया निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया गया है । पीड़ित ने निर्माण कार्य को बंद कराने हेतु उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी को अवगत कराया । परंतु अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा इस निर्माण कार्य को बंद नहीं जा सका है । इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ता ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देकर कराए जा रहे निर्माण कार्य को न्यायालय के अग्रिम आदेश तक बंद कराए जाने की मांग की है ।