
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर मिश्रिख खनन माफियाओं का चल रहा बोलबाला में इस समय सत्ता की आड़ में जोरो से अवैध खनन जारी है यह खनन दिन हो या रात दोनो समय चल रहा है । मिश्रिख कस्बे के मछरेहटा मार्ग पर लश्करपुर से फाटक के पास धड़ल्ले से दिन में जेसीबी द्वारा अवैध खनन कर धीरेंद्र यादव के प्लॉट में पटान कर रहे थे जिनसे 35 हजार रुपया प्लॉट की पटान कीमत लिया है जब इस सम्बंध में एसडीएम मिश्रिख से बात करने की कोशिश की गई तो फोन रिसीव नहीं हुआ वही अवैध खनन करवा रहे भाजपा पार्टी के पूर्व सभसाद राजकिशोर वविश्वकर्मा से बात की गई तो बताया कि बंद भट्ठे की मिट्टी हटवा रहे का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया ।अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या एस डी एम व कोतवाल को सूचना नही होगी , होगी जरूर क्यो की बिना पुलिस की सहमति के कही परिंदा भी पर नही मार सकता है तो अवैध खनन कैसे हो सकता है यह सवाल आम जनमानस में बना हुआ है। खनन माफियाओं का चल रहा मिश्रिख में बोलबाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है खनन माफिया कहते हैं मेरी भाजपा सत्ता है मेरा कौन क्या बिगाड़ लेगा पुलिस पास पैसा पहुंचा दिया जाता है धड़ल्ले से खनन हो रहा है जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरा वह भी शोपीस में राज किशोर विश्वकर्मा खान माफियाओं का चला रहे बोलबाला कब योगी सरकार का चलेगा बुलडोजर किसी और ध्यान आकर्षित करते हुए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा खनन माफिया पर धरती माता का सीन चढ़कर निकालना मिट्टी अब देखना है जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक क्या ठोस कार्रवाई करते हैं