नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के ब्लाक कसमंडा की ग्राम पंचायत नेवादा के रहने वाले रमेश सिंह चौहान का बीमारी के चलते निधन हो गया वे सरकारी सर्विस से लगभग 20 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए रमेश सिंह चौहान का लम्बी बीमारी के चलते लखनऊ के एक निजी अस्पताल मे निधन हो गया रमेश सिंह चौहान ब्लाक कसमण्डा की ग्राम पंचायत नेवादा के मूल निवासी थे वर्तमान समय मे केशव नगर लखनऊ मे निवास कर रहे थे सात्विक विचारो के धनी श्री सिंह का जीवन निर्विवाद ब्यतीत हुआ, उनकी म्रत्यु से परिवार व समाज को अपूर्ण क्षति हुई है श्री सिंह पांच भाई और दो बहने थी जिनमे वह सबसे बड़े थे श्री सिंह के तीन बेटे पूणेन्द्र सिंह, सुखेंद्र सिंह, रानू सिंह है और दो बेटिया थी मिथिलेश सिंह, रिम्मी सिंह और उनकी पत्नी है जिसमे उनकी बड़ी बेटी मिथिलेश का लगभग तीन वर्ष पूर्व बीमारी से निधन हो गया था रमेश सिंह का आज अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाव नेवादा ब्लाक कसमण्डा जनपद सीतापुर मे हुआ जिसमे क्षेत्र के सम्राट व्यक्तियों के साथ-साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।