
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर पवित्र तीर्थ स्थल नैमिष धाम को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग कमलापुर से नवागांव लालपुर घाट होते हुए मछरेहटा तक मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए। क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवागांव की प्रधान एवं नशा मुक्ति आंदोलन अभियान कौशल का की ब्लॉक प्रभारी जनक कुमारी सिंह ने पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद सीतापुर को मिलकर उनसे उपरोक्त मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की थी। प्रधान जनक कुमारी सिंह ने बताया था की कमलापुर से नवागांव लालपुर घाट मछरेहटा होते हुए नैमिष धाम को सीधा रास्ता जोड़ता है आज ही नहीं कई वर्षों से क्षेत्र के भक्त अमावस्या सहित अन्य दिनों में भी इसी मार्ग पर होते हुए नैमिष धाम को जाते हैं ।इसके अलावा नवागांव लालपुर घाट के उसे तरफ मछरेहटा विकासखंड की कई ग्राम पंचायत के लोग लखनऊ जाने के लिए इसी मार्ग पर निकलते हैं लेकिन अभी तक यह मार्ग कम चौड़ा है इस मार्ग का चौड़ीकरण कर दिया जाए तो भक्तों सहित क्षेत्रीय लोगों का आवागमन का रास्ता सुलभ हो जाएगा। यही नहीं कई प्राइवेट स्कूलों की बसें एवं गन्ना के केंद्रों के ट्रक भी इसी मार्ग पर निकलते हैं मार कम चौड़ा होने के कारण साइकिल से विद्यालय जाने आने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी होती है। प्रधान से समस्या सुनने के बाद एमएलसी पवन सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री से अतारांकित प्रश्न के माध्यम से कमलापुर से नवागांव लालपुर घाट होते हुए मछरेहटा तक मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रश्न पूछा है एमएलसी पवन सिंह चौहान के इस नेक कार्य के लिए सत्य प्रकाश सह जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,मंडल कार्यवाह नन्दराम, राघवेंद्र सिंह, शिवशरण सिंह मंत्री ग्राम समिति भारतीय किसान संघ, मिथिलेश सिंह, अजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अरविंद सिंह ,कन्हैया बक्श सिंह ,रामसागर पाल,उमेश पाल सिंह, दिनेश पाल सिंह जयकरण सिंह, राजेंद्र सिंह, शिवकुमार सिंह चौहान अनुज कुमार सिंह राठौड़ सहित क्षेत्रीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि पवित्र तीर्थ स्थल नैमिष धाम को जोड़ने वाला यह मार्ग जल्द से जल्द चौड़ीकरण योजना में सम्मिलित किया जाएगा।