बरसठी/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
बरसठी ब्लॉक के खरगापुर गांव में राम प्यारे शुक्ल उर्फ बचऊ शुक्ला के यहां चल रहा श्रीमद् भागवत कथा, कथा वाचक पंडित बालकृष्ण महाराज जी जिसको कथा का अनंत ज्ञान है कथा का रसपान कर रहे हैं बचऊ शुक्ला के परिवार में इसके पहले भी दो लोग और श्रीमद् भागवत कथा सुन चुके हैं और यह तीसरा कथा है बचऊ शुक्ला का परिवार संपन्न है धार्मिक है क्षेत्र का मानिंद परिवार है। आचार्य पंडित बालकृष्ण महराज जी एक ऐसे कथावाचक है जो अनंत ज्ञान रखते हैं और सुनने वाला उनकी कथा की तारीख बहुत करता है । आज की कथा कृष्ण जन्माष्टमी पर समाप्त हुई । जज सिंह अन्ना ब्रह्मदेव तिवारी , यस आई बरसठी सहित अनेक हस्तियां मौजूद रही जिनको सम्मानित भी किया गया ।