*उज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस दिये जाने हेतु समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए यह निर्देश

 

जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

जौनपुर।प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद अनुभाग, उ0प्र0, शासन, लखनऊ एवं आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल दिये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण माह नवम्बर, 2023 से दिसम्बर, 2023 तथा द्वितीय चरण जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है, जिसके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला स्तर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक जनसुनवाई कक्ष में सोमवार देर सायं सम्पन्न हुई।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बैठक में शासन एवं आयुक्त महोदय द्वारा निर्गत उपरोक्त आदेश के प्राविधानों से समिति को विस्तार से अवगत कराया गया। जनपद के नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वर्तमान में 392089 उज्ज्वला कनेक्शन निर्गत है, जिनमें से 350695 लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक है तथा अवशेष 41394 लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक कराने की कार्यवाही की जा रही है। निःशुल्क गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न कार्यवाही की जानी है :- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वही लाभार्थी उक्त योजना के पात्र होगें जिनके बैक खाते से आधार लिंक/आधार प्रमाणीकरण होगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले डी0बी0सी0 (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर उक्त योजना लागू नहीं होगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 14.2 किग्रा0 के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत 350695 ए0सी0टी0सी0 लाभार्थियों में से 100169 लाभार्थी, जिनका आधार प्रमाणन होना पाया गया है, उन्हीं लाभार्थियों को सर्वप्रथम योजना का लाभ दिया जायेगा तथा उक्त लाभार्थियों के आधार प्रमाणित खातों में सब्सिडी स्थानान्तरित करने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व ऑयल कम्पनियों का होगा। ऑयल कम्पनियों द्वारा प्रत्येक दशा में आधार प्रमाणित खातों में ही सब्सिडी की धनराशि का अन्तरण सुनिश्चित किया जायेगा। उपभोक्ता अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर (सब्सिडी सहित) के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जायेगी। योजनान्तर्गत जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन अभी नहीं हुआ है, उनके जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जायेंगे, उसी क्रम में उन्हें इस योजनान्तर्गत आच्छादित किया जायेगा। इस हेतु ऑयल कम्पनियों द्वारा शेष लाभार्थियों का अभियान चलाकर आधार प्रमाणन कराया जायेगा। उक्त योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस सिलेण्डर के वितरण का कार्यक्रम शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रारम्भ किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि तीनों ऑयल कम्पनी अपने गैस एजेन्सी के शोरूम, गोदाम, तहसील एवं ब्लॉक पर लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण हेतु अपनी यूनिट स्थापित कराते हुए अवशेष लाभार्थियों का प्रमाणीकरण सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी द्वारा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करने के निर्देश दिये गये। अतएव उक्त के दृष्टिगत जनपद के समस्त उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो को सूचित किया जाता है कि जिन लाभार्थियों के बैक खाते से उनके आधार का लिंक/प्रमाणीकरण अब तक नही हुआ है, वे लाभार्थी तत्काल सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क स्थापित कर, अपने आधार को बैक खाते से लिंक/प्रमाणित करा लें, तॉकि वे उक्त योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ ले सकें।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, ऑयल कम्पनी के अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर एवं वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: