नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
यूपी के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र में स्थित फखरुद्दीन डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा आज वाहन चालकों को यातायात नियम के बारे में जागरूक किया गया।बताते चलें कि एक नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हुई है। पूरे माह लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। महमूदाबाद में विभिन्न चौराहा से लेकर ग्रामीण सड़कों पर वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते दिखे। आपको बता दें कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होने वाले हादसों में प्रति वर्ष हजारों लोगों की मौत होती है। हजारों लोग घायल होते हैं। फिर भी लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं। इन्हें न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह है और न ही खुद की जान की चिंता। हैरत की बात यह कि जिम्मेदार जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। इसी क्रम में छात्र छात्राओं द्वारा वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात के नियम की जानकारी दी गई । इस मौके पर डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों अजीत कुमार,शिवांशी वर्मा,कोमल वर्मा,अंजली गुप्ता,शाजिया बानो सहित अन्य छात्रों के साथ साथ सुरेंद्र कुमार यादव टी एस आई, हेमंतसिंह दीपक कुमार यादव यातायात उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।