केंद्रीय मंत्री के जन चौपाल में लगा शिकायतों का अंबार
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर विकास क्षेत्र कसमंडा परिसर में केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें लोगों से क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा कर उनके निस्तारण का आदेश संबंधित अधिकारियों को केन्द्रीय मंत्री के द्वारा दिया गया सबसे पहले उन्होंने कसमंडा विकास क्षेत्र के प्रधानों को बुलाकर उनसे समस्या जानी तो प्रधानों ने एक स्वर में एपीओ मनरेगा चंद्र प्रकाश पर धन उगाही करने का आरोप लगाया और कहा कि बिना कमीशन के स्टीमेट स्वीकृत नहीं होते हैं केन्द्रीय मंत्री ने एस डी एम सिधौली को बुला कर एपीओ पर कार्रवाई करने को कहा। सिधौली के एडीओ संदीप कुमार के खिलाफ शिकायत आने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई को कहा ।स्थानीय लोगो द्वारा विकास क्षेत्र की एक मात्र औद्योगिक ईकाइ विगत बारह वर्षों से बंद पड़ी हुई है जिसपर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है चीनी मिल चलवाए जाने और किसानों के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की गुहार लगाई ।स्थानीय लोगो द्वारा नेशनल हाइवे पर कमलापुर कस्बे में अंडर पास न बनने के कारण आए दिन दुर्घटना घटित होती है तथा हाइवे पर आवारा गौवंश आ जाने से दुर्घटना घटित हो जाती है इसके निदान की मांग की।प्रेरकों ने 40 माह बकाया वेतन के भुगतान की गुहार लगाई इसके अलावा प्रधान संघ के अध्यक्ष संतोष भार्गव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से पंचायत के प्रोजेक्ट के लिए राजस्व विभाग की तरफ से तत्काल भूमि चयनित कर कब्जा दिलाए जाने व पंचायत के अंदर पड़ने वाली सड़कों की पटरी बनवाने की अनुमति तथा पीरनगर में तत्काल प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण कराने की मांग की और ग्राम पंचायत उंचाखेरा अजई के मजरा बडखेरवा तक सड़क निर्माण कराने आदि आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।लोगो द्वारा प्रधानमंत्री आवास और शौचालय दिलाने की गुहार लगाई गई।जन चौपाल की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मुन्नी देवी ने किया तथा संचालन अरविंद पाण्डेय ने किया। सिधौली के मण्डल अध्यक्ष ने माला बाजपेई की शिकायत करते हुए
वाहन सीज कर रोड पर खड़ी करवाने से आ रही दिक्कत तथा बढ़ रहे हादसे आदि के बारे में बताया।वही पर जन चौपाल में गोंदला मऊ और सिधौली ब्लॉक के ग्राम प्रधानों को होने वाली समस्याओं को भी मंत्री ने जाना।और एस डी एम ,सी ओ,बिजली विभाग,खाद्य एवम रसद विभाग,आपूर्ति विभाग,पंचायत विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी,कर्मचारियों से जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के लिए कहा।और साथ ही दोषी कर्मचारियों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए एस डी एम सिधौली को निर्देशित किया।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर निधि कनौजिया, अंजू विष्ट की अगुवाई में आंगनबाड़ी केंद्र पट्टी के अंतर्गत पांच माह की गर्भवती आरती गुप्ता का गोदभराई संस्कार ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी के द्वारा किया गया तथा साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र कमलापुर प्रथम के अंतर्गत सात माह के बच्चे मोहन पुत्र मनोहर का अन्नप्राशन संस्कार मंत्री कौशल किशोर के द्वारा खीर खिलाकर किया गया और धन देकर दुलार पुचकार कर गोदी लेकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर एम एल सी पवन सिंह चौहान,सिधौली विधायक मनीष रावत केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के सुपुत्र प्रभात किशोर जैकी कसमंडा स्टेट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सूर्य भानु सिंह डब्बू भैया,गोंदलामऊ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,सिधौली ब्लॉक प्रमुख राम बक्स रावत,नगर पंचायत सिधौली चेयरमैन गंगाराम राजपूत,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिधौली रेणुका, सी ओ सिधौली शोभित कुमार,मिश्रिख सी ओ शुशील यादव खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र,गन्ना समिति कमलापुर सचिव माधवराव, सीएचसी अधीक्षक कसमंडा डॉक्टर अरविंद बाजपेई सीएचसी अधीक्षक सिधौली डॉक्टर आरके वर्मा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,और पंचायत सचिव तथा ब्लॉक कर्मचारी सहित आदि भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।