
संवाददाता
महमूदाबाद(सीतापुर)
दोबारा रिकाआउंटिंग में जीते हुए प्रधान पद के प्रत्याशी ने 6 वोटों की बढ़त के साथ 7 मतों से जीत दर्ज कराई तहसील महमूदाबाद के ब्लाक रामपुर मथुरा के ग्राम महिमापुर बखारी में 2021 में हुए चुनाव की रिकाउंटिंग का अमल 6,11,2023 को महमूदाबाद तहसील के मीटिंग हाल में ए आर ओ विजय कुमार,तहसीलदार सूरज प्रताप सिंह,बी डी ओ संदीप कुमार,आदि की मौजूदगी में शुरू हुआ गिनती पूरी होने के बाद पहले जीत दर्ज करा चुकी नसरीन बानो के 294 वोट,और सूफिया बानो के 287 वोट निकले इस तरह रिकाआउंटिंग में भी नसरीन बानो 7 मतों से विजयी घोषित की गई,नसरीन बानो पहले 1 वोट से ही जीती थीं परंतु रिकाआउंटिंग में 7 मतों से विजयी हुईं इस अवसर पर कोतवाल ओमवीर सिंह चौहान,कसबा प्रभारी सुरेश पाल सिंह सहित पी ए सी के जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी अंजाम देते रहे।