विष्णु सिकरवार
आगरा। को थाना एत्मादपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि विगत माह में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कुबेरपुर में लूट का प्रयास करने वाले अभियुक्तगण। आज पुनः किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में ग्राम रामी गड़ी जाने वाले रास्ते पर यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे खडे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो अभियुक्तों ने पुलिस को देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में तीन अभियुक्त एक राहुल कश्यप पुत्र किशोरी लाल निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद दो विशाल उर्फ पप्पू पुत्र इतवारी लाल निवासी ठार फूटा थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद दो शिवकुमार उर्फ सोनू पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम शाहपुर थाना नारकी जनपद फिरोजाबाद गोली लगने से घायल हुए हैं जबकि दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
घायल तीनों अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस टीम द्वारा मौके से तीन तमंचा,पांच खोखा कारतूस और एक मिसफायर कारतूस 315 बोर एवं 1620 रुपए बरामद किए गए हैं। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग टीम में लगाई गई है एवं कांबिंग ऑपरेशन किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।