उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद का किया औचक निरीक्षण ।

 

मिश्रित सीतापुर / आज उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा मिश्रित नैमिषारण्य नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक शिव शंकर दीक्षित , लिपिक कृष्णा देवी , माली अमजद अली , चौकीदार मनोज कुमार , रवि गुप्ता अनुपस्थित पाए गए , निरीक्षण के दौरान मनोज कुमार उपस्थित आए बताया कि वह कार्यालय आ गए थे । परंतु हस्ताक्षर नहीं कर पाए थे । अमजद अली व रवि गुप्ता के बारे में बताया गया । कि पानी की टंकी पर तैनात हैं । उनके द्वारा नवंबर मांह में किसी भी दिन उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं बनाए गए हैं । अमजद अली द्वारा भी नवंबर माह में किसी भी दिन हस्ताक्षर नहीं बनाए गए हैं । लिपिक नंदकिशोर गुप्ता से उनकी लोकेशन पता करने हेतु फोन नंबर मांगा गया । तो उन्होंने कहा किसी के पास कोई मोबाइल नहीं है । शिव शंकर दीक्षित से बात की गई तो उनके लड़के ने फोन उठाया और बताया कि घर में दसवां कार्यक्रम है । फोन उनके पास नहीं है । थोड़ी देर बाद शिव शंकर दीक्षित द्वारा कॉल बैक करके बताया गया कि आज परिवार में दसवां कार्यक्रम है जिससे चेयरमैन से अवकाश लिया है । जूनियर फिटर ब्रह्मदीन गौतम के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर पाए गए । परन्तु कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले । बताया गया फील्ड पर गए हैं । निरीक्षण के समय अवलोकन करने हेतु मूवमेंट पंजी व अवकाश पंजी प्रस्तुत करने को कहा गया । परंतु इन पंजियों को प्रस्तुत नहीं किया जा सका ।इससे स्पस्ट होता है । कि नगर पालिका में लिपिक वर्गीय कर्मचारी मनमाने ढंग से कार्यालय आ रहे हैं । आते भी है । तो हस्ताक्षर बनाकर चले जाते हैं । इसका कोई लेखा-जोखा कार्यालय में उपस्थित नहीं रखा जाता है । प्रधान लिपिक शिव शंकर दीक्षित लिपिक कृष्णा देवी माली अमजद अली रवि गुप्ता अनुपस्थित मिले । उनके द्वारा आज कोई शासकीय कार्य नहीं किया गया है । कार्य नहीं तो वेतन नहीं के सिद्धांत पर आज 6 नवंबर को एक दिन का वेतन न दिए जाने की उपजिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट प्रेषित की गई है । इसी तरह उपजिलाधिकारी ने कस्बा मिश्रित के मोहल्ला खाकी सरांय वार्ड नंबर 3 का प्रातः 8 बजे निरीक्षण किया । जिसमें निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी सुनील पुत्र भजन अनुपस्थित पाए गए । मोहल्ला थोक वार्ड नंबर 3 व 4 का निरीक्षण किया गया यहां पर तैनात सफाई कर्मी सूरज पुत्र विजय व सोनेलाल पुत्र मचले अनुपस्थित पाए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: