विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला शिवपुरी से घरेलू सामान लेने बाजार आई महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ विगत दिवस से गायब हो गई है। महिला की सास ने थाना सीकरी में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
कस्बा सीकरी के मोहल्ला शिवपुरी निवासी महिला सोमवती देवी ने थाना सीकरी में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पुत्रवधू भारती घरेलू सामान लेने कस्बा के बाजार में मेरी नातिन तनिष्का के साथ आई हुई थी। वह दोपहर से ही पुत्रवधू व नातिन के यकायक गायब होने से परिवार परेशान है। काफी जगह तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने वृद्ध महिला को बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में मदद करने का आश्वासन दिया है।