मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पतौंजा निवासी चंदन मिश्रा पुत्र रामबाबू आवस्यक कार्य हेतु घर से गए थे । काफी रात तक जब वापस घर नही आए । तो परिवारीजनों ने उनकी खोज बीन शुरू की । परन्तु उनका कहीं अता पता नही चल सका है । जिससे आज परिवारीजनों ने मांमले का सिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर तलास कराए जाने की मांग की है ।