यूपी के जनपद सीतापुर के बिसंवा के अन्तर्गत शीतला देवी मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही गणेश जी का मेन गेट बना हुआ है वह काफ़ी जर्जर हो चुका है गेट की बहुत दयनीय स्थिति है,उस रास्ते से पुलिस प्रशासन, बिधायक, प्रधान सभी लोग निकलते है लेकिन दिखता किसी को नही है ,शीतला मंदिर , मोहल्ला महराजा गंज बिसवा स्थिति है, जो काफ़ी समय से बना हुआ है। यहां पर प्रत्येक दिन काफ़ी संख्या में लोग पहुँच कर पूजा अर्चना करते हैं।परंतु दुःख इस बात का है कि इस क्षतिग्रस्त गेट पर किसी महकमें की नजर नही पड़ी। आखिर क्यो? क्या सभी किसी हादसे का इंतज़ार कर रहे है। वही दूसरी जगह पर कूड़ो का ढेर लगा हुआ है क्या मंदिर के प्रति किसी का लगाव नही बनता।इसलिए सभी शासन व प्रशासन के उचाधिकारियों को इस बात पर ध्यान देना अति आवश्य्क है जिससे आने वाले समय में सभी भक्तो कि सुरक्षा हो सके।