रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन
यूपी के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के श्री राम जानकी इंटर कॉलेज में सर्वोत्तम उपस्थित रहने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानाचार्य के कहा कि ऐसा कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे जो मेहनत कर रहा है।
उसको नई पहचान मिल सके। सभी को अपने अंदर की शक्ति को पहचानना है और उसी के अनुरूप कार्य करना है एक आत्मविश्वास से आप कामयाबी आसानी से हासिल कर सकते हैं आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा पारस पत्थर है जिसके माध्यम से आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं मेहनत करते रहिए एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। वही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग रहा ।इस अवसर सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । वही पुरस्कार पाने वाले छात्रों में
कक्षा नर्सरी से अंशुमान शुक्ला,
हिमांशी देवी ,सरिता देवी केजी से रितेश कुमार ,गोविन्द कुमार ,राधा देवी
कक्षा (1)से आयुष कुमार,वैष्णवी वर्मा ,कामिनी ,गौरव गुप्ता ,आदर्श
कक्षा (2)से शिवम् ,सौरभ वर्मा ,रेशमा देवी
कक्षा (3)से आराध्या शुक्ला ,आर्या शुक्ला,मनोज चौहान ,सुषमा देवी
कक्षा (4)से अशोक कुमार ,शिवांकी देवी ,स्वाती यादव
कक्षा (5)से नैनशी देवी ,संध्या देवी,आर्यन वर्मा
कक्षा (6)से प्रहस्त सिंह,दिव्या वर्मा,पायल देवी कक्षा (7)से रोली देवी ,सोनम देवी ,
अंकिता प्रजापति
कक्षा (8)से वीर सिंह ,सत्यम वर्मा ,मुस्कान पाल
कक्षा (9)से अमन कुमार,मंजीत कुमार ,रामसुचित
कक्षा (10)से शिवम् प्रजापति ,नितेश
नौमीलाल
कक्षा (11)से अंशिका यादव,पल्लवी गुप्ता,रोशनी वर्मा तथा
कक्षा (12)से अरुणांशू सिंह,शालिनी वर्मा ,कविता वर्मा आदि छात्रों को पुरस्कृति किया गया। इस मौक़े पर प्रधानाचार्य राघवेंद्र सिंह वर्मा,सरंक्षक गुरनाम वर्मा,रामसागर वर्मा तथा बीजेपी जिला मंत्री उमाशंकार कोरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।