
सीतापुर के नेपालपुर चौराहे के पास चल रहे क्लीनिक डॉक्टर चंद्रभान भार्गव मरीज के साथ बहुत बड़ा कर रहे खिलवाड़ जबकि इनके पास डॉक्टरी का कोई भी डिग्री नहीं है और ना ही यह डॉक्टर हैं जबकि यह एक वकील का पोस्टर अपने क्लीनिक के पास लगा कर रखा है विशेष बात तो यह है जो यह पर्चा बनाते हैं वह भार्गव हेल्थ केयर क्लीनिक के नाम से बनाते हैं उस पर इन्होंने दर्शाया है योगिता (बीएससी, बी ए एम एस ,पीजीडीएस, LLB )
यह इनकी डॉक्टरी का एक्सपीरियंस और योग्यता है क्या सीतापुर का स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों पर कब डालेंगे नजर बहुत बड़ी बात तो यह है लोगों ने बताया कि यह डॉक्टर हैं कि यह वकील हैं वहां के लोग बहुत बड़ी भरम में हैं लोगों के द्वारा बताया जा रहा है की डॉक्टरी के नाम पर बहुत ठगी कर रहे हैं जब किया कोई डॉक्टर नहीं है और ना ही इनकी कोई डॉक्टरी का अनुभव है वहीं पर सीतापुर के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी की बहुत बड़ी कमी या कमजोरी का विषय है कि ऐसे ऐसे डॉक्टर कब तक मरीजों के साथ लोगों के साथ करेंगे खिलवाड़ सीतापुर के स्वास्थ्य कर्मचारी से बहुत बड़ी लोगों के द्वारा प्रार्थना है कि ऐसे डॉक्टरों को जेल में डाला जाए अब देखना यह है योगी की सरकार इतनी कड़क होने के बाद भी सीतापुर का स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टरों पर क्या करते है कार्रवाई