
गन्ना किसानों में खुशी की लहर
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रामकोट-सीतापुर। डालमिया भारत शुगर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि. शुगर यूनिट-जवाहरपुर के पेराई सत्र का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रविवार को शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार व हवन-पूजन के बीच डालमिया चीनी मिल की जवाहरपुर इकाई की नये गन्ना पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ हो गया। इसके साथ ही क्षेत्रीय गन्ना किसानों के बीच समय से पेराई सत्र शुरू होने से खुशी की लहर छा गई। चीनी मिल परिसर में नैमिषारण्य के वैदिक विद्वान आचार्यों नैमिष आचार्य पंडित रमेश चंद्र शास्त्री, नैमिष आचार्य राजगुरु राजा पंडित की ओर से मिल के उप अधिशासी निदेशक टीएन सिंह, महाप्रबन्धक (गन्ना) आशीष बंसल व जीएम इंजीनियरिंग मनीष जैन की ओर से हवन-पूजन अनुष्ठान को संपन्न कराया गया।
परिसर स्थित ब्रह्म बाबा व सिख समाज के गुरुद्वारा में भी अरदास व पूजा करके विघ्न-बाधा रहित पेराई सत्र के संचालन की प्रार्थना की गई।
मिल गेट पर तौल हेतु गन्ना लेकर सबसे पहले पहुंचे किसान को तिलक लगाने के बाद उसे अंग वस्त्र, नकदी व मिठाई भेंट करके उसे सम्मानित भी किया।
सांसद राजेश वर्मा, नगर विकास मंत्री राकेश राठौर उर्फ गुरु, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, यूनिट हेड टीएन सिंह, गन्ना विभाग के अधिकारियों की ओर से चीनी मिल के डोंगे में गन्ना डालकर नये गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत की गई। जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र की जनता व किसानों को व चीनी मिल प्रशासन को शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर यूनिट हेड टीएन सिंह ने किसान भाईयों से मिल को ताजा, साफ-सुथरा, जड़ पत्ती व अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति कर मिल को सहयोग करने की अपील की गई।
चीनी मिल के महाप्रबन्धक (गन्ना) आशीष बंसल के द्वारा बताया गया कि चीनी मिल को आवंटित समस्त क्रय केन्द्रों पर तौल कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में इकाई प्रमुख टीएन सिंह, इंजीनियरिंग हेड मनीष जैन, कारखाना प्रबंधक आशीष कुमार सिंह , गन्ना विभाग प्रमुख आशीष बंसल, डिस्टलरी हेड सुधीर वर्मा व प्रशासनिक अधिकारी शिवाकांत बाजपेई, असिस्टेंट ऑफिसर एडमिन व मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह, गणेश बाबू यादव, धर्मेंद्र सिंह, आशीष कुमार सिंह सहित चीनी मिल के अधिकारी, कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।