
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर। न्यूरो केयर सेंटर का उद्घाटन जिला अस्पताल गेट पर नगर पालिका प्रतिनिधि शुरू में नरेंद्र अवस्थी व व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। व्यापार मंडल के महासचिव मयंक शंकर गुप्ता ने बताया कि इस न्यूरो व स्पाइन केयर सेंटर में भारत के प्रसिद्ध डॉक्टर सीता कुमार द्वारा मरीजों की जांच निशुल्क रूप से की जाएगी, तमाम ऐसे मरीज जिनको भारत के बड़े-बड़े शहरों में इलाज करने के लिए जाना पड़ता है अब उनको वहां नहीं दौड़ना पड़ेगा ,जो मरीज बड़े-बड़े अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं उनके लिए यहां पर यह व्यवस्था और सुविधा का सृजन किया गया है जिससे निश्चय ही जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी ने कहा कि सीतापुर में ऐसे कैम्पो की बहुत जरूरत है जिसमें की जरूरतमंदों को यही इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। जिलाध्यक्ष भगवती गुप्ता ने कहा कि बबीता गुप्ता व रमाशंकर गुप्ता का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है जिससे कि जनपद में इस प्रकार के मरीजों को इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी, जनता के बीच ऐसे प्रयासों के प्रसार और प्रचार की जरूरत है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बृजेश रस्तोगी ,हरषल जायसवाल ,अब्दुल कलाम अंसारी सोनू गुप्ता, राम लखन कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।