संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर
मां संकटा देवी मंदिर के प्रांगण में आज बालाजी का भव्य जागरण प्रस्तुत किया गया जिसमें बाहर से आए हुए अनेक कलाकारों द्वारा अनेकों प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की गई मुख्य के रूप में अतीत अमरीश गुप्ता महमूदाबाद पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, नितिन श्रीवास्तव संतोष पोरवाल मुन्ना गुप्ता शिव गुप्ता मेडिकल स्टोर गोलू जैन विश्व सनातन महासंघ जिला शाह प्रचार मंत्री पंकज लोधी विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अतुल चित्रांश बजरंग दल के बजरंग दल के सम्मानित व्यक्ति करतार्क मिश्रा संदीप गुप्ता दक्ष पांडे अखिल भारतीय परिषद सदस्य संदीप सोनी मोनू यादव व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित रहे
मुख्य कलाकार संदीप आचार्य अयोध्या से आए हुए व उनके साथियों द्वारा धार्मिक संगीत गए काफ़ी संख्या में भक्त सामिल हुऐ अनेक प्रकार की झांकियां वी अलग-अलग सिंगारे द्वारा भजनों को भक्तों के समक्ष गया गया पूरी रात बालाजी का कार्यक्रम चला रहा!!