मंडलायुक्त ने फतेहाबाद तहसील में ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ में सुनी फरियादियों की समस्याएं व शिकायतें, मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को दिए उचित निस्तारण के निर्देश

 

मंडलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से गैरहाजिर अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के दिये निर्देश

अवैध कब्जे और पैमाइश से जुड़ी शिकायतें बार-बार मिलने पर मंडलायुक्त महोदया ने जताई नाराजगी, एसडीएम फतेहाबाद को सख्त निर्देश- कार्यप्रणाली में लाएं सुधार, लापरवाहों को करें निलंबित

दोबारा कब्जा करने वाले दबंग भूमाफिया के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्यवाही करने के निर्देश, लेखपाल पर रिश्वत लेने के आरोप पर मंडलायुक्त महोदया ने एसडीएम को सौंपी जांच

विष्णु सिकरवार
आगरा। शनिवार को फतेहाबाद तहसील में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ में आये फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को सुना। समाधान दिवस में बैठते ही मंडलायुक्त ने गैर हाजिर अधिकारियों के बारे में उपजिलाधिकारी फतेहाबाद से पूछा। कारण न बता पाने पर खंड शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद एवं शमशाबाद और सीडीपीओ फतेहाबाद का एक दिन का वेतन काटने हेतु निर्देशित किया।
शेखूपुर धमेंना निवासी रोशनलाल ने शिकायत की कि उनके खेत के बगल से नरेगा चकरोड को पड़ौसी खेत के मालिक द्वारा अपने खेत में मिला लिया गया है। विरोध करने पर वह झगड़े पर आमादा है। वहीँ गढ़ी नौहबार मौजा उसरा निवासी मूलचंद द्वारा शिकायत की गयी कि उनके खेत की ओर जाने वाले रास्ते जो कि सरकारी अभिलेखों में चकमार्ग के रूप में दर्ज़ है, पर काश्तकार साहब सिंह द्वारा कब्जा कर चकमार्ग को अपने खेत में मिला लिया है। विरोध करने पर वह झगड़े पर उतर आता है। इसे लेकर मंडलायुक्त ने उप जिलाधिकारी फतेहाबाद और सीओ चकबंदी को निर्देश दिए कि चकमार्ग को कब्जा मुक्त की कार्यवाही की जाए। आवश्यकता पड़ने पर कब्जेदारों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही भी की जाए। वरना गांव निवासी फूल सिंह द्वारा शिकायत की गई कि उनके ही गांव पर दबंग पक्ष गोविंद पुत्र बेनीराम और राधेश्याम द्वारा गुंडई दिखाते हुए उनकी बाजरे की खड़ी फसल नहीं काटने दी जा रही है। वहीँ शान्ती देवी निवासी वरीपुरा द्वारा उनकी भूमि पर विपक्षीगण थानसिंह आदि द्वारा जबरन कब्जा करने से रोकने के सम्बन्ध में शिकायत प्रस्तुत की गयी है। उक्त दोनों मामलों में तहसीलदार व एसएचओ फतेहाबाद को स्वयं मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
पावसर ग्राम के प्रधान रवेन्द्र सिंह द्वारा शिकायती की गई कि लेखपाल द्वारा बिना भू-समिति की बैठक किये राशन दुकान निर्माण हेतु जगह का प्रस्ताव देने के सम्बन्ध में प्रस्तुत की गयी, जिस पर मंडलायुक्त ने उपजिलाधिकारी फतेहाबाद को स्वयं जॉंच कर गांव के व्यक्तियों की एकराय प्राप्त कर नियमानुसार राशन दुकान हेतु जगह का चिन्हीकरण करने के निर्देशित दिये। ग्राम महाराजपुर निवासी हरिश्चंद्र द्वारा कन्या विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत भुगतान कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर सहायक श्रमायुक्त को नियमानुसार भुगतान कराने हेतु निर्देशित किया गया। बेबी पत्नी स्व. मुकेशचन्द्र निवासी जंगजीत नगर, राजपुर चुंगी आगरा द्वारा उनके पति के नाम से अवैध तरीके से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर वारिसान दर्ज कराने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर उप जिलाधिकारी फतेहाबाद को आज ही जॉंच कर सम्बन्धित कर्मचारी/अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
रेखा शर्मा द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि उनके द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अस्पताल में कैन्टीन खोली है। माखन नामक व्यक्ति उनसे आकर बदतमीजी करता है तथा कैन्टीन बन्द करने की धमकी देता है। तहसील परिसर में अवैध कब्जा कर चाय की दुकान खोल रखी है। यह सब तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। इसे लेकर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि माखन नाम के व्यक्ति की तहसील परिसर में अवैध रूप से दुकान खुलवाने एवं उसके ट्रेक्टर आदि खड़ा करवाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आगरा द्वारा तहसीलदार फतेहाबाद के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर अवगत कराया जाये। ग्राम उद्दा मौजा निवासी ईश्वरी देवी द्वारा शिकायत की गयी कि उनकी जमीन पर ज्ञान सिंह आदि द्वारा किये गये अवैध कब्जा को हटवाने व नापतोल करने के सम्बन्ध में लेखपाल द्वारा दस हजार रूपये लेने के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया। इस पर मंडलायुक्त ने उप जिलाधिकारी को पूरे मामले और लेखपाल द्वारा अवैध रूप से लिये गए दस हज़ार की जांच कराने एवं शिकायत सही पाए जाने पर लेखपाल के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में सुनवाई के दौरान मंडलायुक्त महोदया ने लेखपालों की शिकायत पंजिका की जांच की। उनकी शिकायत पंजिका में सिर्फ एक-एक गांव की भी शिकायतें दर्ज थी। इस पर मंडल आयुक्त ने सवाल उठाया कि क्या अन्य गांव से कोई भी शिकायत या समस्या नहीं आई है तो लेखपाल इसका कोई उत्तर नहीं दे सके। जिस पर मंडलायुक्त ने सभी लेखपालों को क्षेत्र में निकलने और ग्रामीणों द्वारा की जाने वाली शिकायतों पर सही से काम करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में सबसे ज्यादा अवैध कब्जे और पैमाइश से जुड़ीं शिकायतें बार-बार आने पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कड़े निर्देश दिए कि अवैध कब्ज से जुड़ी जो भी शिकायत आ रही है उन पर कड़ाई से कार्रवाई की जाए। दबंगई और गुंडई करने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की जाए। मंडल आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी फतेहाबाद को निर्देश दिए जो भी काम ठीक से नहीं कर रहे हैं, उन पर निलंबन की कार्रवाई कीजिए। जहां दोबारा अवैध कब्जा होने की शिकायतें आ रही हैं, वहां पर पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर कठोर कार्रवाई करें। प्रगति खराब नहीं होनी चाहिए। समाधान दिवस में जितनी भी शिकायतें आ रहीं है उन सभी का जल्द से जल्द निस्तारण हो। समाधान के लिए 15 दिन से ज्यादा का समय न लिया जाए अन्यथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इस मौके पर अपर जिला अधिकारी (प्रोटोकॉल), अपर आयुक्त (न्यायिक) आगरा मंडल, उप जिलाधिकारी फतेहाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें