टड़ियावां, हरदोई। संभागीय विकास आयुक्त के आदेशों को भी नहीं मानते बीडीओ टड़ियावां, 15 दिनों में ग्राम पंचायत के खराब पड़े नल सही करने के बीते दिनों निरीक्षण में दिए गए थे निर्देश, लेकिन ब्लॉक मुख्यालय के ही नही सही कराए गए सरकारी नल, ग्राम पंचायत में भी लगे नलों का नहीं निकल सका कोई हल, सरकारी नंबर बंद कर प्राइवेट नम्बर से बीडीओ की हो रहीं लगातार प्राइवेट बातें, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सभी सरकारी अधिकारी उठाएं तत्काल सरकारी फोन, लेकिन कोई मायने नहीं रखता बीडीओ साहब के लिए मुख्यमंत्री का फरमान।