
मिश्रित सीतापुर / तहसील के ग्राम उत्तरध्वौना में स्थित भूमि गाटा संख्या 271 रकबा 3.02 हेक्टेयर में दलितों के हुए पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे , निराश्रित जानवरों को संरक्षित करने तथा बंदरों के आतंक से निजात दिलाने आदि समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन के आधार पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामराखन मौर्य के नेत्रत्व में बीते 3 नवंबर से मिश्रित तहसील प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है । इस धरने के आज दूसरे दिन तहसीलदार शुरभि राय ने नायब तहसीलदार के साथ धरना स्थल पहुंच कर किसानों की सभी समस्याओं का समांधन करने हेतु एक मांह का समय मांगा । परन्तु किसान नेता ने 48 घंटे में पट्टे की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की बात कही । जिस पर उन्होने निर्धारित समय पर पट्टे की भूमि से अबैध कब्जा हटवाए जाने की बात स्वीकार की । अन्य समस्याओं का समांधान एक मांह में करने की बात कही । परन्तु किसान नेता व सभी किसान सन्तुष्ट नही हुए । किसान नेता रामराखन मौर्य ने बताया है । जब तक पट्टे की भूमि से अवैध कब्जा नही हटाया जाएगा । तब तक शांति पूर्वक धरना जारी रहेगा । इस मौके पर संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार , प्रवक्ता अमरेन्द्र प्रताप सिंह , जिलाध्यक्ष सीतापुर रामसिंह , जिला संगठन मंत्री सत्येन्द्र बाजपेई , तहसील अध्यक्ष श्यामलाल प्रेमी , जिलाउपाध्यक्ष छोटेलाल गौतम , तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा सरलादेवी , तहसील प्रभारी सिधौली खुन खुन शर्मा आदि के साथ ही सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय किसान धरने पर डटे हुए है ।