सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण का भव्यता पूर्ण आयोजन किया गया |

 

पंकज जैन स्वर्गीय प्रभाव जैन सचिव रहे मुख्याथित , बच्चो को किया पृस्करत

रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर
सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण का शुभारंभ पंकज जैन सचिव, स्व प्रभाव जैन मानव सेवा समिति, महमूदाबाद, ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य राजेश प्रताप सिंह चौहान,उपाध्यक्ष नरेश चंद्र एवंअन्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ |
इस अवसर पर कृष्ण जन्माष्टमी, विजयादशमी, सुलेख प्रतियोगिता, बैग प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले छात्र- छात्राओं सौम्या वर्मा, आयुष, पवन यादव, शिवाकांत, अनुराधा, विकास, आस्था, वैष्णवी प्रजापति, बुशरा बाधो, पल्लवी, अमित सिंह, अमन राज ,मोहम्मद शमी ,लकी वर्मा, प्रमोद कुमार नितिन कुमार लव कुश सुभाष प्रांजल यादव पावनी देवी आदि छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया|
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज कुमार जैन को ट्रस्ट के चेयरमैन एवं संरक्षक डॉ हरिश्चंद्रा ने अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया|
पंकज कुमार जैन ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के मंगल कामना करते हुए उन्हें अपने आशीर्वचनों से लाभान्वित किया |उन्होंने बताया कि इस कॉलेज के सभी बच्चे अनुशासित है |कॉलेज में इस प्रकार की एक्टिविटीज होने पर बच्चों को आत्मसम्मान मिलता है और उनका उत्साहवर्धन होता है |
प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा ने बताया कि हमारा प्रयास सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार देना और उनके नैतिक मूल्यो का विकास करना है| हम अपने छात्र /छात्राओं को ऐसी शिक्षा देतें हैँ जो उनके भविष्य के लिए व्यावहारिक हो |स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी हम अपने स्टूडेंट्स कोस्टेट और नेशनल लेवल पर ले जायेंगे |

ट्रस्ट के चेयरमैन एवं संरक्षक डॉ हरिश्चंद्रा ने अपने वक्तव्य में छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि- जो छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करके परिश्रम करता है और उसे प्राप्त करने में पूरी ताकत लगा देता है उस छात्र को उसके लक्ष्य की प्राप्ति को कोई नहीं रोक सकता है इसलिए प्रत्येक छात्र को पूर्ण लगन मेहनत वह त्याग से विद्या अध्ययन करना चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए|
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार,उप प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार, एनसीसी प्रभारी दुर्गेश कुमार, प्रभारी मनोज छात्र कल्याण एकेडमी, प्रभारी वेदांता मोसन एंड पिक्चर्स, प्रभारी विद्या विद्या दया कल्याणम करोति मिशन, प्रभारी रीता चैरिटी चिकित्सा केंद्र सहित सेठ राम गुलाम डिग्री कॉलेज आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज की प्राचार्य अभिभावक छात्र छात्राये एवं समस्त अध्यापक उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: