
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
हरगांव(सीतापुर)विकास खंड के संविलियित विद्यालय बेनीराजा दशरथपुर में अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव द्वारा विद्यालय में पढ़ रहे नौनिहालों के बैठने के लिए डेस्क और बेंच प्रदान की गई। डेस्क और बेंच पाकर अध्यापकों के साथ साथ बच्चे व उनके अभिभावक भी प्रफुल्लित नजर आए,ज्ञात हो मिल द्वारा लगातार क्षेत्र के विद्यालयों में डेस्क और बेंच प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर मिल के अधिशासी अध्यक्ष ए.के. दीक्षित ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा विद्यालय का कायाकल्प प्रदेश सरकार बहुत अच्छा कर रही है विद्यालयों का स्तर काफी अच्छा हुआ है सभी सुविधाएं मिल रही हैं फिर भी हम कोशिश करेंगे आप लोगों की पढ़ाई में चीनी मिल प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहायक बने हम सदैव आप लोगों से जुड़े रहेंगे और यथासंभव सहायता करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें प्रेरित किया।अधिशासी उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आप सभी बच्चे पढ़ लिखकर देश के विकास में भागीदार बन क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें। ज्ञात हो कि विद्यालय में सीएसआर के तहत 102 बच्चों के बैठने के लिए 34 डेस्क व बेंच प्रदान की गई हैं। प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्र ने सभी मिल अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा हृदय से कामना है चीन मिल निरंतर प्रगति करे जिससे हमारे बच्चों को कुछ न कुछ चीनी मिल द्वारा मिलता रहे यहाँ के बच्चे आप लोगों द्वारा दी गई डेस्क-बेंच पर बैठेंगे इससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा तथा वह विद्यालय आने को उत्साहित रहेंगे। इस अवसर पर मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह,राजेश सिंह,अभिमन्यु सिंह,विद्यालय के शिक्षक,अभिभावक सहित काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।