
बदलापुर जौनपुर
आइए महोत्सव में आप का स्वागत है पर लिफाफा लेकर आइए नही तो ई डी मतलब जिला प्रशासन से जांच करवा दूंगा
जीरो टॉलरेंस का मुखौटा लिए अधिकारी आर्थिक अपराध में करते है सहयोग
बदलापुर विधान सभा का गठन 2012 में हुआ तो पहला विधायक बदलापुर ने सपा का दिया जो स्थानीय था और विधान सभा के कार्यकाल तक उपलब्धि के रूप में बदलापुर को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ।और इंदिरा चौक का सुंदरीकरण का कार्य भी हुआ फिर जनता ने भाजपा को नेतृत्व करने का मौका दिया और भाजपा ने जिसको अपना प्रत्यासी बनाया वो बदलापुर का विधायक तो बन गया किंतु बदलापुर को नोचने का काम शुरू कर दिया ।महोत्सव के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है ।जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से स्थलीय निरीक्षण कराकर वसूली की जा रही है जिला अधिकारी तो स्थलीय निरीक्षण करके चले गए किंतु उसके बाद शुरू होता है असली काम यानी लिफाफा लेना।बाकायदे सभी विभाग को टारगेट दिया जाता है की वो कितना पैसा देंगे और मजे की बात तो यह है की सभी विभागाध्यक्ष अपने मातहत को यह निर्देश देते है की किसी भी प्रकार महोत्सव में लगा चंदा दे दो नही तो बात आगे बढ़ सकती है।फिर शुरू होता है सरकारी विभाग और प्राइवेट लोगो का वसूली का सिलसिला शुरू होता है।
वसूली में लगा विभाग
विकास विभाग में सबसे महत्वपूर्ण किरदार ग्राम पंचायत निभाती है अब इसमें बिकास विभाग के साथ पंचायत विभाग भी आता है।ग्राम प्रधान यदि पैसा नही देंगे तो जांच के नाम पर परेशान करने का सिलसिला शुरू होगा।ग्राम पंचायत ने प्रधान के साथ सेक्रेटरी का चंदा प्रधान का चंदा तकनीकी सहायक का चंदा फिर अवर अभियंता का चंदा फिर नरेगा का चंदा और उसके बाद सफाई कर्मी का चंदा यानी ग्राम पंचायत में जितने भी विभाग कार्य करते है उनको चंदा देना है नही तो उनके खिलाफ जांच और फिर सस्पेंशन या फिर प्रधान को पदस्थ करके त्रिस्तरीय कमेटी का गठन होगा। इस सबसे बचने के लिए आसान तरीका है की चंदा दे दो।प्रधान मंत्री आवास के लाभार्थी को चाभी देते समय विधायक ने कहा की कोई पैसा मांगता है तो देना नही और शिकायत करना उसकी जांच होगी।यानी की जिस गांव में जितना प्रधान मंत्री या मुख्य मंत्री आवास है उसके अनुसार महोत्सव में भागीदारी प्रधान करें।आंगनवाड़ी विभाग समाज कल्याण विभाग सभी को अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है ।बेसिक शिक्षा विभाग जहां गुरु जी को समय से विद्यालय में उपस्थित होने का जतन सरकार द्वारा किया जा रहा है वही अध्यापकों से चंदा मांगा जा रहा है और यह जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी को निश्चित धनराशि के साथ बताई गई है।वसूली का कार्य तेजी से चल रहा है ।सभी लोगो में होड़ लगी है की अपनी उपस्थिति धमाके दार की जाय।चलिए आप को महोत्सव की झांकी दिखाता हूं।फिल्मी स्टार आयेंगे कवि आयेंगे और इसी माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ।प्रचार में सरकार के कार्यों को प्रचारित करना है तो जेब भरने का कार्य भी तेजी से हो रहा है।बदलापुर बदल रहा है बस कागजों ने और महोत्सव के माध्यम से
गरीबों को अनाज देने का कार्य सरकार कर रही है और उसका वितरण पास्क मशीन से किया जा रहा है फिर भी कोटेदार आइए महोत्सव में नही तो कोटा निलंबित कर दिया जाएगा और बहाल कराने में उससे ज्यादा पैसा देना होगा।हमेशा क्रांति जब भी हुई है जनता को दोहन के विरोध में जाना पड़ा है।अब जनता किस कदर पिस रही है ।जबरा मारै रोवई न देई वाली कहावत चरितार्थ हो रही है