पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र सिंह के जन्म के छठी के दिन से लगता है
मछली शहर/ जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे
मछली शहर विधानसभा के निगोह बाजार का ऐतिहासिक रामलीला लाखों भीड़ वाला यह राम मेला पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र सिंह के छठी के दिन से उनके पिता और उनके दादा ने सन् 1953 मे लगवाना शुरू किया था यह मेला लाखों की भीड़ वाला होता है इस मेले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख तेज बहादुर सिंह के आवास के आसपास सुबह गुदड़ी का मेला लगता है जिसमें केवल महिलाएं ही जाती है और अपना सामान खरीदती हैं इसके बाद दिन में यह मेला पूरे निगोह बाजार में और तेज बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के अंदर लगता है और यह मेला रात भर विभिन्न प्रकार की झांकियां से चलता है जिसमें क्षेत्रवासी उमड़ पड़ते हैं और महिला पुरुष रात भर मेल को देखते हैं सुबह 4:00 बजे घर पर प्रस्थान करते हैं । यह मेला जिले के टॉप मोस्ट महिलाओं में सुंदर है इसमें सभी वीआईपी लोग भी आते हैं आज मेले का आनंद लेने जज सिंह अन्ना भी मेले में पहुंचे। भजन स्थल पर फूलचंद पटेल ग्राम मंगरा ने राम से बड़ा राम का नाम का भजन हारमोनियम पर गाकरके लोगों का मन मोह लिया ।