मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के किसानों को वर्तमान समय रबी , लाही ,और आलू आदि फसलों की बुवाई हेतु डीएपी खाद की आवस्यक्ता है । परन्तु तहसील क्षेत्र के किसी भी क्रय केन्द्र पर डीएपी खाद उलब्ध नही है । ग्राम नई बस्ती का पीसीएफ गोदाम काफी समय से बंद चल रहा है । वहीं ब्लाक कार्यालय के पास स्थित साधन सहकारी समिति में भी डीएपी खाद उपलब्ध नही है । यहां पर एनपीके खाद की डिमांड सचिव व्दारा भेजी गई है । जिससे एक सप्ताह में यहां पर एनपीके आने की सम्भावना जताई जा रही है । यहां खाद लेने आए ग्राम बरेठी निवासी राजेश यादव , बलिराम , विष्णु कांत , रामचंद्र आदि किसानों ने बताया है । ग्राम आंट में स्थित पीसीएफ गोदाम पर काफी समय से डीएपी खाद उपलब्ध नही है । जिससे सबको मिश्रित खाद लेने आना पड़ रहा है । उससे काफी किसानों को खाद की आपूर्ति हो जाती थी ।इस लिए यहां के किसानों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए सभी सरकारी खाद क्रय केन्द्रों पर डीएपी खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है ।